Sunday, September 4, 2022

तुम्हारी मोहब्बत

तुम ना जाने कब मेरी आदत सी बन गए ,
 पता ही नहीं चला कब अपने खामोश सी मोहब्बत लेकर मेरे दिल में उतर गए , 
अब तो ख्वाबों में भी तुम्हारी तलाश रहती हैं,
 मेरी आंखों को सिर्फ तुम्हारी तस्वीर याद रहती है ।
कुछ इस तरह से तुम्हारा इंतजार रंग लाया है,
मेरे होठों पर अब खुदा से भी पहले तुम्हारा नाम आया है।
 किसी पुरानी शराब के नशे की तरह चढ़ गई है ,
तेरी मोहब्बत अब मेरे अंदर रच बस गई है । 
मन करता है  में ऐलान कर दु ,
तुम अब सिर्फ मेरे हो यह एक बात कर दूं,
 तुम पागल ना समझना मुझे तेरी मोहब्बत का नशा है, कितनी बार भी कह दूं कम है कि तू अब मेरे लिए खुदा है ।
जिस नजारे में तुम ना हो वो नजारा अब समझ नहीं आता,
 मुझे अब हमारा समझ आता है तुम्हारा और मेरा समझ नहीं आता ,
तुम्हारी खामोशियां भी कुछ इस तरह से बातें कर जाती है मुझसे, 
लफ्जों की कमी का ख्याल भी नहीं आता,
 तुम हो तो मेरे होने का मतलब भी है नहीं तो इस जिंदगी का मकसद समझ नहीं आता ।

Wednesday, August 31, 2022

तेरी तस्वीर नहीं है।

मैं एक अरसे से तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं,
अपनी तन्हाईयो से बातें सिर्फ तुम्हारी कर रहा हूं।
अपनी बेहोशी में भी तेरा नाम लूं,
 मुझे इतना होश था ।
मैं तुम्हें चाहता था पर ,
तुम्हारी नजर में मैं सिर्फ एक दोस्त था।
 अपने  जज्बातों को तो मैंने रोक रखा था, 
पर तेरे लिए दुनिया से भी लड़ जाऊं यह भी सोच रखा था। 
 पर तेरी बेजार आंखों से मैं हार गया,
 तु इस तरह से रूठा था दुनिया से कि मेरा दिल भी कांप गया ।
तेरी हंसी के पीछे का दर्द मैं जानता था ,
किन किन अपनों से टूटा है तु मैं सब को पहचानता था। बहुत कोशिश की मैंने कि कुछ उम्मीद ढूंढ लाऊ,
 तु फिर से मुस्कुराए वह वजह ढूंढ लाऊ।
पर तुमने अब इन रुसवाईयों से विदाई मांगी ,
कुछ ऐसी खामोशी छोड़ गए तुम,
 कि मेरे तन्हाइयों ने भी अब रोने के लिए तन्हाई मांगी। कुछ इस तरह से अब मेरे जज्बात हो गए ,आंखें पत्थर सी हो गई हैं और दिन में ही जलकर अगांर हो गए यह दरो दीवार रोए वह आसमां भी रोया, 
मेरे अक्स को खुद में समेट कर यह आईना भी रोया।
मैं बिखरा ऐसा कि खुद को समेट भी ना पाया,
 मुझ पर गुजरी है क्या किसी से कुछ कह भी ना पाया। सालों का इंतजार तो है पर कोई उम्मीद नहीं है, 
बस आंखें बंद कर कर ही देख लेता हूं तुम्हें,
क्योंकि हाथों में रखने के लिए तुम्हारी कोई तस्वीर नहीं है।

Tuesday, August 30, 2022

मुस्कुराना सीख लिया है।

यह जख्म अब नासूर बन चुके हैं,
 मेरे दोस्त इन पर दवा और दुआ दोनों का ही असर नहीं होता ।
अब तो वक्त भी इन पर बीते हुए कल की तरह खुद को दोहरा कर पर सिर्फ नमक डालता है, इन पर मरहम लगाना तो वह भी अक्सर भूल जाता है।
 अब तो हमने भी उनके साथ जीना सीख लिया है ,
कभी जिंदगी से रूठना तो कभी उसे मनाना सीख लिया है ।
अब तुम इन फिक्रों को किसी ताक पर रख आओ,
 अब हमने अपनी जिंदगी मैं लोगों का आना जाना सीख लिया है । 
 आदत नहीं है मुझे कि कोई मेरा अब हाल पूछे,
 कैसे थे मेरे हालात यह बात पूछे मैंने खुद के आंसू खुद ही पूछ कर शीशे से मुस्कुराना सीख लिया है।

Wednesday, October 7, 2020

just like that

I want to fly ... without worry noone to return... you little thing piece of my heart. I know I will come back for you like thousands times. Being a mom is most amazing thing no matter how tough u become soft for that tiny and no matter how soft u r ,u become hard and tall like a wall between worry and ur kid. U want to keep him safe and happy. Nothing ugly nothing bad plz god keep him happy plz keep his heart warm. Let him realize world is beautiful it's worth fall in love. Being kind is not crime. Having tears in ur doesn't make u weak.follow ur heart baby.. try harder give 100% this is the only way of life. Winning and losing in the end doesn't matter. What matter is the way, destinations are for rest it's the journey which have real fun...hey you I love u keep smile enjoy u r life

Saturday, November 9, 2019

Kuch kehne sunne se behter chup Rehna tha,
Dard alfajo me bhi tha aur khamoshi me bhi,
aise lamho me tere saath ka ahssas Ajeeb sa tha,
ek Muddat se taras gye h baat karne ko tumse phir bhi is khamoshi me sakoon sa tha,
tere mere beech ke fasle kitne bhi ho ye khamoshi Hume jode rakhti h,
Ye Jo Tum kuch na kehkr bhi keh jate ho,
Aakho me gussa aur haq ek saath le aate ho,
Ye shyad ab tarika ban gya h ab humra ek dusre se pyar jtane ka,
Khamosh rehkr har ek baat jaane ka,
Phir bhi sochti hu kabhi toh ye fasle dur hoge,
Hum alfajo me ek dusre ko byan hoge